T20 World Cup 2024 Semifinal: भारत-अफ्रीका का सेमीफाइनल टिकट लगभग पक्का! जाने बाकी टीमों का हाल यहां

T20 World Cup 2024 Semifinal: भारत और दक्षिण अफ्रीका अब तक अपने-अपने ग्रुप में दोनों मैच जीतने वाली टीम हैं। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड पर भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

New Update
T20 World Cup 2024 Super 8 India vs Australia IND vs AUS Match

T20 World Cup 2024 Super 8 India vs Australia IND vs AUS Match

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

T20 World Cup 2024 Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने समापन की ओर है, जैसा कि आप जानते हैं कि  सुपर-8 की सभी आठ टीमों के बीच सेमीफाइनल में जाने की रेस बहुत रोमांचक बनी हुई है। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका अब तक अपने-अपने ग्रुप में दोनों मैच जीतने वाली टीम हैं। बाकी टीम ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और यहां तक कि इंग्लैंड पर भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। सुपर-8 में मौजूद सभी टीमों के पास सेमीफाइनल में जाने का कितना चांस है, चालिए T20 World Cup 2024 Semifinal सेनेरियो जानते हैं यहां....

भारत दक्षिण अफ्रीका अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर

भारत - आपको बता दें कि भारत अभी भी अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप 1 में टॉप पर विराजमान हो गई है. उसके 4 अंक हैं, लेकिन टीम इंडिया यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सुपर-8 के आखिरी मैच में हार जाती है,तो उसके लिए भी मुश्किल बढ़ सकती है.  बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को हराते ही रोहित शर्मा और उनकी सेना सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि हार की स्थिति में उसे अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़े सकता है।  

दक्षिण अफ्रीका - आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका अब तक दोनों मैच जीतकर दूसरे ग्रुप के टॉप पर मौजूद है. अफ्रीकी टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपराजित रही है, साथ ही लेकिन बता दें कि अगले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार उसे बहुत भारी पड़ सकती है। यदि दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली तो उसे  USA, इंग्लैंड को हरा दे जिसकी उम्मीद बहुत कम दिखाई दे रही है। 

इंग्लैंड - बता दें कि इंग्लैंड यदि सुपर-8 के आखिरी मैच में USA को हरा देती है तो भी उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं होगी।  वेस्टइंडीज को अगले मैच में यदि हार मिलती है तो इंग्लैंड, USA पर जीत दर्ज करके क्वालीफाई कर जाएगा।  

वेस्टइंडीज - आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के लिए स्थिति स्पष्ट है कि दक्षिण अफ्रीका को हराए और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाए।  अफ्रीका के खिलाफ हारने पर भी वह टॉप-4 में जा सकती है। 

 

READ MORE HERE :

अब Team India होगी सेमीफाइनल से बाहर! ग्रुप 2 के अगले सभी मैच डू-और-डाय में बदले

Afghanistan Team द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराए जाने के बाद पागल हुए लोग, अफगानिस्तान में कर दिया छक्का जाम!

'इसकी कमी हमें पिछले दो सालों से खल रही थी' ऑस्ट्रेलिया से बदला पूरा करने के बाद ये क्या बोल गए अफगानी कप्तान Rashid Khan

अफगानिस्तान से हारने के बाद बौखलाए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Mitchell Marsh ने भारत को दी ये धमकी!

 

Latest Stories