IND Vs AUS: दिल्ली टेस्ट में एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया, जाफर ने लिए मजे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है, ये मैच 17 फरवरी से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन इस टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन देखकर लोग हैरान रह गए, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन में केवल एक तेज गेंदबाज को ही शामिल किया गया था, बाकी तीनों गेंदबाज स्पिनर ही थे। ये निर्णय चौंकाने वाला था, लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं।