Wimbledon: Djokovic का सपना तोड़कर, Alcaraz ने अपना दूसरा Grand Slam खिताब जीता

विम्बल्डन (Wimbledon) का पुरुष सिंगल्स का खिताब कार्लोस अलकाराज ने जीत लिया है। कड़ी टक्कर के बाद 1-6, 7-6 (8-6), 6-1, 3-6, 6-4 से हरा दिया। इस तरह से उन्होंने डिफ़ेंडिंग चैम्पियन जोकोविच से ये खिताब छीन लिया। 

author-image
By Puneet Sharma
image credit Wimbledon

image credit Wimbledon

New Update

विम्बल्डन (Wimbledon) का पुरुष सिंगल्स का खिताब कार्लोस अलकाराज ने जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में दिग्गज नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को कड़े मुक़ाबले के बाद शिकस्त दी। स्पेन के कार्लोस अलकाराज (Carlos Alcaraz) ने  फाइनल मुकाबले (Wimbledon Final) में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को कड़ी टक्कर के बाद 1-6, 7-6 (8-6), 6-1, 3-6, 6-4 से हरा दिया। इस तरह से उन्होंने डिफ़ेंडिंग चैम्पियन जोकोविच से ये खिताब छीन लिया। 

कार्लोस ने की नए युग की शुरुआत

अलकाराज के करियर का ये दूसरा ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) खिताब है। इससे पहले दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी अलकाराज ने 2022 में नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन का खिताब जीता था। 19 साल के कार्लोस अलकाराज ने विम्बल्डन जीतकर साबित कर दिया, कि टेनिस में त्रिमूर्ति (जोकोविच, नडाल और फेडरर) युग अब अंत की ओर है। 

ये भी पढ़ें: Team India के South Africa Tour का Full Schedule आया, Jay Shah ने बताया पूरा शेड्यूल

जोकोविच का सपना टूटा 

इस हार से दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच का अपना 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। अब उन्हें इसके लिए और इंतजार करना पड़ेगा। नोवाक यदि यह मैच जीतते तो वह पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा विम्बलडन खिताब जीतने के मामले में रोजर फेडरर की बराबरी कर लेते, फेडरर ने अपने करियर में 8 बार विम्बलडन ट्रॉफी जीती थी। पहला सेट जीतने के बावजूद विम्बलडन फाइनल में जोकोविच की ये पहली हार है। 

ये भी पढ़ें: AB De Villiers ने बताया हाल ही में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी का नाम, विराट या गिल नहीं यशस्वी हैं उनकी पसंद

मैच में हुआ रोचक संघर्ष  

इस फाइनल मैच का पहला सेट जोकोविच ने बड़ी आसानी से 6-1 से जीत लिया। इस सेट में अलकाराज कोई चुनौती पेश नहीं कर सके। लेकिन दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। ये रोमांचक सेट टाई ब्रेकर तक गया, जिसमें बाजी अलकाराज के हाथ लगी। उन्होंने ये सेट 7-6( 8-6) से जीतकर 1-1 सेट की बराबरी कर ली। 

ये भी पढ़ें: Hanuma Vihari ने नहीं छोड़ी है वापसी की आस, कहा Rahane कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं

तीसरे सेट में अलकाराज ने जोकोविच को 6-1 से मात दी। लेकिन जोकोविच ने चौथा सेट 6-3 से जीत लिया। जिससे दोनों खिलाड़ी 2-2 सेट की बराबरी पर आ गए। निर्णायक सेट में दोनों खिलाड़ियों ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन अलकाराज ने जोकोविच की सर्विस ब्रेक कर इस सेट में बढ़त ले ली। जोकोविच ने वापसी की पूरी कोशिश की, लेकिन अलकाराज ने उनकी एक न चलने दी और सेट के साथ-साथ मैच भी जीत लिया। जिससे जोकोविच का अपने 24वें खिताब का इंतजार और बढ़ गया। 

#novak djokovic #wimbledon #grand slam #Carlos Alcaraz #Wimbledon Final
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe