Novak Djokovic ने तीसरी बार जीता French Open, 23वां खिताब जीत Rafael Nada से आगे निकले

जोकोविच ने Rafael Nadal के 22 खिताब के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। महिला वर्ग के फाइनल को जीत lga Swiatek ने लगातार दूसरी बार विमेंस टाइटल जीत लिया। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Roland Garros Twitter

Roland Garros Twitter

फ्रेंच ओपन (French Open) के मेंस फाइनल में दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने केस्पर रुड (Casper Ruud) को सीधे सेटों में हराकर अपना 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। उन्होंने ये मैच 7-6, 6-3, 7-5 से अपने नाम किया। जोकोविच ने इसी के साथ राफेल नडाल (Rafael Nadal ) के 22 खिताब के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले शनिवार को खेले गए महिला वर्ग के फाइनल को जीत नंबर 1 खिलाड़ी इगा स्विटेक (lga Swiatek) ने लगातार दूसरी बार विमेंस टाइटल जीत लिया। 

ये भी पढ़ेंः Virat Kohli पर बरसे दिग्गज Sunil Gavaskar, भारतीय बल्लेबाजों की अप्रोच पे उठाए सवाल

जोकोविच ने रिकॉर्ड 23वां खिताब जीता 

रोलां गेरोस (Roland Garros) में खेले गए पुरुष वर्ग के फाइनल में दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपना तीसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में केस्पर रुड को सीधे सैटों में शिकस्त दी। जोकोविच ने ये मैच सीधे सेटों में 7-6, 6-3, 7-5 से जीता। पहले सेट में केस्पर रुड अच्छी लय में नजर आए। इस सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। 

इस सेट को जोकोविच ने टाई ब्रेकर के जरिए 7-6 से जीता। लेकिन उसके बाद जोकोविच प्रतिद्वंदी रुड पर पूरी तरह से हावी हो गए। उन्होंने रुड को इस मैच में वापसी का मौका नहीं दिया। नंबर 3 खिलाड़ी जोकोविच ने नंबर 4 वरीयता वाले केस्पर रुड को दूसरे सेट में आसानी से 6-3 से मात दे दी। इसके बाद तीसरे सेट में भी कुछ संघर्ष करने के बाद रुड को 7-5 से हार का सामना करना पड़ा।  

ये भी पढ़ेंः WTC Final जीत Australia बनी नई चैंपियन, Team India को फिर मिली मायूसी

जोकोविच की रिकॉर्डतोड़ जीत 

Roland Garros Twitter

ये नोवाक का कुल मिलाकर 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब है, इसी के साथ उन्होंने नडाल के सबसे ज्यादा खिताब जीतने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। इससे पहले पुरुष वर्ग में राफेल नडाल के नाम सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड था।

इसके अलावा अब उनके नाम सारे ग्रैंड स्लैम कम से कम 3 बार हो गए हैं। यही नहीं वो सबसे ज्यादा उम्र में ये खिताब जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होने सबसे ज्यादा उम्र में फ्रेंच ओपन जीतने के रोजर फेडरर (Roger Federer) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।  

ये भी पढ़ेंः Ajinkya Rahane ने फिर जीता दिल, दर्द के बाद भी की जुझारू बल्लेबाजी

जोकोविच के करियर ग्रैंड स्लैम खिताब 

ऑस्ट्रेलियन ओपन: 10 बार 
फ्रेंच ओपन: 3 बार 
विम्बलडन: 7 बार 
यूएस ओपन: 3 बार 

ये भी पढ़ेंः David Warner की फॉर्म पर बरसे Sunil Gavaskar, कहा एशेज में जगह को लेकर उठेंगे सवाल

महिला वर्ग में चैंपियन बनीं स्विटेक 

Roland Garros Twitter

इससे पहले शनिवार को हुए विमेंस फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 पोलैंड की इगा स्विटेक (lga Swiatek) ने गैरवरीयता वाली चेक रिपब्लिक की कैरोलिना मुचोवा को हराकर फ्रेंच ओपन का महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया। रोलां गेरोस में खेले गए विमेंस सिंगल्स फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन स्विटेक ने पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रही मुचोवा को 3 सेटों में 6-2, 5-7, 6-4 से हराकर खिताब जीत लिया। 

ये स्विटेक का चौथा करियर ग्रैंड स्लैम खिताब है, इसके अलावा ये उनका लगातार दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब भी है। इसी के साथ इगा स्विटेक ने अपने करियर में ग्रैंड स्लैम फाइनल में अपना अजेय रिकॉर्ड भी कायम रखा। स्विटेक अब तक 4 बार किसी  ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं और चारों बार उन्होंने खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले 2 बार फ्रेंच ओपन जीतने के अलावा स्विटेक साल 2022 में यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम भी जीत चुकी हैं।

Latest Stories