अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच एक मात्र टेस्ट मुकाबला ग्रेटर नोएडा के शाहिद विजय पार्थिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबला 06 सितंबर 2024 से ही शरू होना था लेकिन मौसम और मैदान की खराब हालात के कारण 2 दिन बाद भी इस मैच मव टॉस नहीं हो पाया है।
दिल्ली-एनसीआर में हो रही लगातार बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा का ये मैदान मुकाबले के लिए तैयार नहीं हो पा रहा है। ग्राउंड स्टाफ अपनी पूरी कोशिश कर रहा है। मौसम की हालात को देखते हुए ग्राउंड स्टाफ के द्वारा फंखे से भी पिच को सुखाने की कोशिश की गई थी।
AFG vs NZ: तीसरे दिन का भी खेल रद्द
दो दिन तक टॉस नहीं होने के बाद सभी फैन्स को उम्मीद थी कि तीसरे दिन हमे कुछ एक्शन देखने को मिलेगा। हालांकि ऐसा हो नहीं पाया है जहां काल रात से मौसम और बिगड़ गया है और बारिश के कारण मैदान और भी गीला हो चुका है।
इसी कारण न्यूज़ीलैंड बोर्ड ने सुबह जानकारी दी थी कि आउटफील्ड और दही गीला हो चुका है वहीं बारिश के कारण आज तीसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया है। तीसरे दिन के खेल के रद्द होने के बाद सारे फैन्स और खिलाड़ी भी इस चीज से निराश और हताश है।
AFG vs NZ: दूसरे विकल्प थे मौजूद
अफ़ग़ानिस्तान की टीम ये मुलाबला होस्ट कर रही है, देश मे चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण अफ़ग़ानिस्तान अपने घरेलू मुकाबले भारत मे खेल रही है। बीसीसीआई के द्वारा इस मैदान के अलावा लखनऊ और बेंगलुरू का विकल्प दिया गया था। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि बीसीसीआई के द्वारा इस ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम पंर बैन लगा हुआ है।
हालांकि अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा का मैदान इसलिए चुना था। क्योंकि ग्रेटर नोएडा दिल्ली से पास है और दिल्ली एवं काबुल के बीच डायरेक्ट फ्लाइट मिलती है। इसी वजह से अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा के मैदान में मुकाबला होस्ट करने का फैसला लिया था।
READ MORE HERE :
Duleep Trophy 2024 के दूसरे राउन्ड के लिए बीसीसीआई ने किया सक्वाड का ऐलान
जोकर चला रहे हैं Pakistan Cricket’ इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने ही वतन पर निकाली भड़ास!