वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की स्टार खिलाड़ी एलिसे पेरी और कोच ल्यूक विलियम्स वडोदरा पहुंचे, जहां उन्हें एक नन्हे फैन से मिलने का मौका मिला। यह युवा फैन RCB का जबरदस्त समर्थक था, और जब उसे अपनी पसंदीदा खिलाड़ी एलिसे पेरी और कोच ल्यूक के साथ समय बिताने का मौका मिला, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बच्चा एलिसे पेरी से बातचीत कर रहा है और उनके साथ कुछ यादगार पल बिता रहा है। पेरी ने भी इस मुलाकात को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और इस नन्हे फैन के साथ मस्तीभरे लम्हे साझा किए। उनकी यह मुलाकात RCB के प्रशंसकों के लिए भी खास रही, क्योंकि यह दर्शाता है कि उनकी स्टार खिलाड़ी मैदान के बाहर भी कितनी विनम्र और प्रशंसकों से जुड़ने को उत्साहित रहती हैं।
एलिसे पेरी ने स्मृति मंधाना की तारीफ की
बातचीत के दौरान जब एलिसे पेरी से उनकी पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बिना किसी झिझक के कहा, "स्मृति मंधाना बेस्ट हैं।" पेरी ने भारतीय उपकप्तान की बैटिंग स्किल्स और उनकी लीडरशिप की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मंधाना न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं बल्कि एक शानदार कप्तान भी हैं, जिनसे युवा खिलाड़ी बहुत कुछ सीख सकते हैं।
Moments like these 🥹❤
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 19, 2025
A lucky young RCB fan in Vadodara spent some quality time with Ellyse Perry and Coach Luke, and his day was made! 🤩
This is @bigbasket_com presents RCB Bold Diaries.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPL2025 pic.twitter.com/km31CfhIVe
RCB की टीम इस बार WPL 2025 में खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। एलिसे पेरी और स्मृति मंधाना जैसी स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी से फैंस को उम्मीद है कि यह सीजन RCB के लिए यादगार रहेगा।