Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं और इस मौके पर उन्हें पूरी दुनिया बधाई दे रही है। अब इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस भी शामिल हो गई है। बता दें कि रोहित 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने और उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। इस मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाई मिल रही है।

बता दें कि इससे पहले भी रोहित पिता बन चुके हैं और उनकी एक बेटी समायरा भी है। अब रोहित दो बच्चों के पिता बन चुके हैं और भारतीय कप्तान इस बार बेटे के पिता बने हैं। इस मौके पर उन्हें मुंबई ने भी एक खास पोस्टर साझा कर इसके लिए बधाई दी है।

मुंबई इंडियंस ने Rohit Sharma को दी बधाई

दरअसल, रोहित और रितिका के दूसरी बार माता-पिता बनने पर मुंबई ने एक खास पोस्टर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा "रोहित और रितिका को बधाई।" इस पोस्टर में रोहित और उनकी पत्नी रितिका नजर आ रही हैं। इसके अलावा बेटी समायरा भी दिखाई दे रही है, जबकि एक बेड दिखाई दे रहा है, जिस पर उनके बेटे को प्रदर्शित किया गया है।

इस तरह से मुंबई इंडियंस ने एक खास पोस्टर साझा कर उन्हें बधाई दी है। बता दें कि रोहित ने मुंबई को आईपीएल में 5 बार चैंपियन बनाया है और अब वे टीम के कप्तान नहीं हैं लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए दिखाई देते हैं।

बता दें कि रोहित और रितिका ने साल 2015 में एक-दूसरे के साथ विवाह रचाया था और इसके बाद साल 2018 में यानी शादी के 3 साल बाद बेटी समायरा का जन्म हुआ था। अब 6 सालों बाद ये कपल दूसरी बार माता-पिता बना है और इस मौके पर उन्हें सभी बधाई दे रहे हैं।

READ MORE HERE:

Rohit Sharma दूसरी बार बने पिता, पत्नी रितिका ने बेटे को दिया जन्म

Team India ने वेस्टइंडीज और अफ़ग़ानिस्तान को पछाड़कर सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड किया अपने नाम, ये रही पूरी लिस्ट

IND vs SA 4th T20 Match: संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने तोड़ा रोहित और रिंकू का वर्ल्ड रिकाॉर्ड, रच डाला इतिहास

IND vs SA 4th T20 Match: Sanju Samson के छक्के से घायल हुई महिला फैन, देखें तस्वीरें