Kho Kho World Cup: भारत ने बीते 19 जनवरी को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इतिहास रच दिया। दरअसल यहां हो रहे पहले खो खो वर्ल्ड कप की मेंस और वीमेंस दोनों प्रतिस्पर्धा पर भारतीय टीम ने अपना कब्जा जमा लिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की दोनों टीमों को खो खो वर्ल्ड कप (Kho Kho World Cup) जीतने की शुभकामनाएं दी। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे खिलाड़ियों को इस खास जीत पर क्या पुरस्कार मिले।

भारतीय मेंस और वीमेंस टीम ने जीता Kho Kho World Cup

खो खो वर्ल्ड कप (Kho Kho World Cup) के वीमेंस कैटेगरी में भारतका सामना नेपाल के साथ हुआ था। देश की बेटियों ने इतिहास रचते हुए 78-40 के अंतर से फाइनल मुकाबला जीत लिया। वहीं मेंस कैटेगरी में भी भारत के सामने नेपाल खड़ी थी। देश के बेटों ने विपक्षी टीम को 54-36 के अंतर से पराजित कर, खो खो वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।

बता दें कि जीत के बाद मेंस और वीमेंस दोनों टीमों को एक-एक ट्रॉफी और खिलाड़ियों को विजेता मेडल दिया गया। प्लेयर्स को किसी तरह का नकद पुरस्कार नहीं मिला। दरअसल विश्व कप शुरु होने से पहले ही खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने ऐलान किया था कि टैक्स कानून की जटिलताओं के चलते कैश पुरस्कार नहीं दिया जाएगा।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

Team India Squad for Champions Trophy: फिर से तैयार हुए चैंपियंस, रोहित की सेना में जुड़ा इन धुरंधरों का नाम! देखें पूरा स्क्वाड

Team India Squad: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को मिला जसप्रीत बुमराह की जगह मौका, देखें पूरा स्क्वाड

Champions Trophy: इन 3 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, BCCI ने दिया बड़ा झटका

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर अभी भी सवाल, चीफ सेलेक्टर ने दिया जवाब, बताया चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।