विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत का नाम रौशन किया था। वो भले ही भारत के लिए मेडल जीत नही पॉय थी लेकिन उन्होंने सभी भारतीयों के दिल मे अपनी जगह बना ली थी। उन्होंने 57 किलोग्राम महिला रेसलिंग के केटेगरी में फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी।
हालांकि फाइनल मुकाबले से पहले वजन श्रेणी से ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया था। उन्होने सीएस में भी सिल्वर मेडल के लिए केस फ़ाइल की थी लेकिन फिर भी उन्हें कोई भी मेडल नही दिया गया था। इसी बीच भारत वापिस लौटने के बाद विनेश फोगाट नव सरकार के खिलाफ मोर्चा शरू कर दिया हैं।
Vinash Phogat ने सरकार पर दागा निशाना
इसी बीच विनेश फोगाट शम्बू बॉर्डर पहुंची थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा "उन्हें यहां बैठे हुए 200 दिन हो गए हैं. ये देखकर दुख होता है. ये सभी इस देश के नागरिक हैं. किसान देश चलाते हैं. उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीटों के बिना भी नहीं - अगर वे हमें खाना नहीं खिलाएंगे तो हम प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने आगे कहा "कई बार हम असहाय होते हैं और कुछ नहीं कर पाते, हम इतने बड़े स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन अपने परिवार को दुखी देखकर भी हम उनके लिए कुछ नहीं कर पाते। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि उन्हें सुनना चाहिए. उन्होंने पिछली बार अपनी गलती मान ली थी, उन्होंने जो वादे किये थे उन्हें पूरा करना चाहिए। अगर लोग इस तरह सड़कों पर बैठे रहेंगे तो देश प्रगति नहीं करेगा..."
भारत आने पर हुआ था भव्य स्वागत
विनेश फोगाट जब भारत वापिस आई थी तब उनका भव्य स्वागत हुआ था। उनके स्वागत के लिए काफी सारे एल एयरपोर्ट पर इखट्टा हुआ थे। इसके बाद वो भी काफी खुश थी लेकिन उन्होंने अभी रेसलिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। उनका मानना है की अब वो रेसलिंग नही करेंगी। हालांकि उनके परिवार वालो का मानना है कि विनेश फोगाट जल्द ही वापसी करेंगी।
READ MORE HERE :
Avani Lekhara ने रचा इतिहास, पैरालंपिक में नया रिकॉर्ड बनाते हुए जीता दूसरा गोल्ड मेडल!
कौन है Preethi Pal ? जिन्होंने पैरालिंपिक में भारत के लिए जीता मेडल, देखें वीडियो
Manish Narwal ने भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल, पैरालिंपिक में दूसरी बार रचा इतिहास
Sachin Tendulkar ने पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय गौरव को खास अंदाज में दी बधाई