IND vs CHI: पाकिस्तान ने बेशर्मी की सारी हदें पार की, फाइनल में चीन का समर्थन करते आए नजर

IND vs CHI: भारत और चाइना के बीच एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था, इस मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी चाइना का समर्थन करते हुए नज़र आए थे। (Sports Game)

author-image
By Priyanshu Kumar
IND vs CHN

IND vs CHN

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

हॉकी में मेंस एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम और चाइना की हॉकी टीम आमने सामने थी। इस फाइनल मुकाबले में भारत ने चाइना को 1-0 से मात देकर पांचवी बार ये खिताब अपने नाम किया है। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम 6आ फाइनल मुकाबला खेल रही थी वहीं चाइना के लिए ये पहला फाइनल मुकाबला था।

भारतीय टीम की तरफ से इस मुकाबले का एक मात्र गोल जुगराज सिंह ने दागा था। उन्होंने ये फील्ड गोल मुकाबले के चौथे क्वाटर मके 51वें मिनट में दागा था। पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलिंपिक खेलो में कांस्य पदक जीते थे।

IND vs CHN: पाकिस्तानी टीम ने करा चाइना का समर्थन

इस मुकाबले में भारत और चाइना की टीम आमने सामने थी जहाँ इस फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान और दक्षिण कोरिया के बीच तीसरे पायदान के लिए मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने कोरिया को 5-2 से मात देकर तीसरा पायदान हासिल कर लिया है।

इस फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी स्टेडियम में फैन्स के साथ बैठकर ये मुकाबला देख रहे थे। इस दौरान उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसने पाकिस्तानी खिलाड़ियों में भारत के खिलाफ विरोध को साफ़ कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाड़ी इस फाइनल मुकाबले में स्टैंड्स में बैठ कर चाइना का झंडा लहरा रहे थे। उनके इस हरकत के बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी हो रही है।

भारत – पाकिस्तान के बीच हुई थी झड़प

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 हॉकी टूर्नामेंट को यादगार बनाने वाले कई पल रहे, लेकिन इसमें भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हुई झड़प ने खासा ध्यान खींचा। भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी राणा वहीद अशरफ ने भारत के जुगराज सिंह पर जोरदार टैकल किया, जिससे जुगराज दर्द से तड़पते नजर आए। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी शुरू हो गई। भारत के जरमनप्रीत सिंह तो लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन अंपायर ने बीच में आकर स्थिति को संभाल लिया और दोनों टीमों को अलग किया।

 

 

READ MORE HERE: 

कमेंटेटरों को कितनी मिलती है सैलरी, खुद Aakash Chopra ने किया बड़ा खुलासा

CPL 2024 में इस 19 वर्षीय गेंदबाज़ नव चटका दिए है 10 विकेट, फाफ डु प्लेसीस की टीम को जिताया चौथा मुकाबला

Yashasvi Jaiswal या Shubman Gill ? दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने किसे चुना अगला सुपरस्टार!

Sangram Singh EXCLUSIVE Interview: पहलवान ने किए कई बड़े खुलासे

#Hockey #INDIA vs CHINA Final
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe