Manu Bhaker: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर पिछले कुछ समय से चोट की वजह से अभ्यास नहीं कर रही हैं। हालांकि, भाकर ने अब अपनी चोट को लेकर जानकारी देते हुए बड़ी अपडेट दी है। पेरिस ओलंपिक 2024 में दो मेडल जीतने वाली मनु पिछले कुछ समय से खेल में सक्रिय नहीं हैं। उन्होंने हाल ही में एक फैशन शो में हिस्सा लिया था और इस दौरान भी उनकी खूब चर्चा हुई थी और अब यह स्टार खिलाड़ी एक बार फिर से वापसी करने की तैयारी कर रही है।
भाकर ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है कि उन्हें चोट के दौरान परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला। यही नहीं इस दौरान मनु ने घर पर बने भोजन खाए और खूब मजे किए। अब वे वापसी के लिए उत्साहित हैं ताकि आने वाले साल में मैचों के लिए अच्छी तरह से अभ्यास कर सकें।
Manu Bhaker ने वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान
भाकर ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मैं नवंबर में अगले साल होने वाले मैचों के लिए अभ्यास शुरू करने वाली हूं। मैं सभी तरह के और सभी कैटेगरी के मुकाबलों की तैयारी करूंगी लेकिन मेरा सबसे अधिक ध्यान 10 मीटर और 25 मीटर एयर पिस्टल पर होंगी। मुझे खुशी है कि एक लंबा ब्रेक मिला और इस दौरान मैं अपने परिवार के साथ समय बिता सकी। इसी दौरान मैंने घर का भोजन किया है और उसका खूब आनंद लिया है।"
#WATCH | Olympic medallist shooter Manu Bhaker says, "I will be back for the training in November and to the match maybe by next year...I will follow all the games thoroughly... but my eyes will be on 10 mtrs, 25 mtrs...I am happy that I got a chance to spend time with my family… pic.twitter.com/UT3CiJDEZ3
— ANI (@ANI) October 14, 2024
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने जीते थे दो मेडल
पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने भारत का नाम रौशन किया था और इस खिलाड़ी ने भारत ने नाम 2 मेडल किए थे। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। इसके अलावा मिक्सड टीम इवेंट में मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
READ MORE HERE:
IND W vs AUS W मुकाबलें के बाद क्या है अंक तालिका का हाल? जानिए पॉइंट्स टेबल की लिस्ट
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो मुकाबलें में राधा यादव ने पकड़ा बेहतरीन कैच!