Diamond League Final Neeraj Chopra: भारत के नीरज चोपड़ा शनिवार (14 सितंबर 2024) को पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता एंडरसन पीटर्स के बाद डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे। ब्रुसेल्स के किंग बाउडौइन स्टेडियम में प्रतिस्पर्धा करते हुए नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 87.86 मीटर था, जो पीटर्स से सिर्फ़ 01 सेंटीमीटर पीछे था। पीटर्स ने प्रतिष्ठित डायमंड ट्रॉफी जीती, जिससे 2024 सीज़न में उनकी वापसी की घोषणा हुई। हालांकि, नीरज की इस बदकिस्मती के बाद पूरा देश निराशा में डूब गया।
Diamond League Final Neeraj Chopra Lost By Just 1 Centimeter
आपको बताते चलें कि भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) डायमंड लीग फाइनल 2024 में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे। नीरज का 87.86 मीटर थ्रो ब्रुसेल्स में पीटर्स के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से सिर्फ़ 0.01 मीटर पीछे रहा। इस दौरान जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे। ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम और पिछले साल के डायमंड ट्रॉफी विजेता जैकब वडलेज ने शनिवार को ब्रुसेल्स डायमंड लीग फाइनल में भाग नहीं लिया।
अवगत करवाते चलें कि ब्रुसेल्स में एक ठंडी रात में जहाँ तापमान 10-13 डिग्री सेल्सियस के बीच था, जहां पर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) लगातार दूसरे साल डायमंड लीग में उपविजेता रहे। 2023 में भी नीरज चोपड़ा चेक गणराज्य के जैकब वडलेज से हारकर अपनी डायमंड ट्रॉफी का बचाव करने से चूक गए थे। उस इवेंट में नीरज ने 83.80 मीटर थ्रो किया था, जबकि वडलेज ने 84.24 मीटर के साथ खिताब जीता था।
गौरतलब है कि शनिवार को नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन ग्रेनेडा के पीटर्स से मामूली अंतर से खिताब हार गए। नीरज चोपड़ा ने इवेंट की शुरुआत 86.82 मीटर के थ्रो के साथ की थी। जो ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स से केवल पीछे था। नीरज पीटर्स के 87.87 मीटर के पहले थ्रो से केवल 1 मीटर पीछे थे। भारतीय भाला फेंक स्टार अपने दूसरे थ्रो (83.49 मीटर) के साथ अपनी दूरी को बेहतर नहीं कर पाए। वहीं तीसरे में 87.86 मीटर के मेगा थ्रो के साथ वापसी की।
READ MORE HERE :
WTC 2025: कैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम? देखिए समीकरण!
Neeraj Chopra । Diamond League Final । Diamond League Final Neeraj Chopra । Neeraj Chopra 1 Centimeter । Neeraj Chopra 1 Centimeter Loss । Neeraj Chopra News । Neeraj Chopra Updates