Vinesh Phogat ने पहलवानी छोड़ राजनीति में बनाया दबदबा, चुनाव में हासिल की जीत

Dinesh Phogat: जुलाना सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। शुरुआती चार राउंड में विनेश भाजपा के कैप्टन बैरागी से पीछे चल रही थीं, बाद में उन्होंने बढ़त बना ली।

New Update
Vinesh

Vinesh Phogat

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मशहूर महिला पहलवान विनेश फोगाट ने जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को हराकर जींद की जुलाना सीट पर विजय प्राप्त की। शुरुआत में विनेश पिछड़ रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने वापसी करते हुए 6005 वोटों के अंतर से कैप्टन बैरागी को मात दी और पहली बार विधानसभा पहुंची हैं। हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से अभी उनकी जीत का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

 

 

Vinesh Phogat ने कड़ी टक्कर में दी मात: 

 

सूत्रों के मुताबिक, जुलाना सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। शुरुआती चार राउंड में विनेश भाजपा के कैप्टन बैरागी से पीछे चल रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने बढ़त बना ली। विनेश और बैरागी के बीच जीत-हार का अंतर काफी कम रहा। वहीं, इनेलो के प्रत्याशी सुरेंद्र लाठर इस दौड़ में कभी भी प्रभावी नहीं दिखे और उन्हें मात्र 10 वोट मिले। 15 राउंड की काउंटिंग के बाद विनेश फोगाट को विजेता घोषित किया गया।

 

विनेश को जुलाना की जनता का भरपूर समर्थन मिला, उन्हें कुल 65,080 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी बैरागी 59,065 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अन्य उम्मीदवारों में आम आदमी पार्टी की कविता रानी को केवल 1280 वोट मिले। 

 

विनेश की जीत पर साथी पहलवान साक्षी मलिक ने भी बधाई दी। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "संघर्ष की साथी @phogat_vinesh को जीत की बहुत-बहुत बधाई। जुलाना और हरियाणा की सेवा करो, देश का नाम रोशन करो। जय हिंद, जय हरियाणा।"

 

Paris Olympics में रही थी चर्चा में: 

 

पेरिस ओलिंपिक 2024 मव विनेश फोगाट ने अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस किया था। पहले राउंड में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन को हराकार सभी को हैरान कर दिया और उन्होंने फाइनल में जगह बना ली थी। 

 

हालांकि फाइनल मुक़ाबले से पहले उनके वजन में बढ़ोतरी देखने को मिली थी जिस कारण उन्हें फाइनल से पहले ही बाहर कर दिया गया था और नियम के अनुसार उन्हें कोई भी मेडल नहीं दिया गया।

 

READ MORE HERE :

 

फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

 

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

 

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

 

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

Latest Stories