Rafael Nadal ने टेनिस को कहा अलविदा, जानें दिग्गज खिलाड़ी को क्यों कहा जाता है क्ले कोर्ट का बादशाह

स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार Rafael Nadal ने टेनिस को अलविदा कहने का मन बना लिया है। इसी साल नवंबर में नडाल डेविस कप में अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आयेंगे. उन्हें क्ले कोर्ट का बादशाह भी माना जाता है। TENNIS

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Rafael Nadal

Rafael Nadal Announced Retirement

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
Rafael Nadal Announced Retirement: स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल ने टेनिस को अलविदा कहने का मन बना लिया है। ऐसा करके उन्होंने अपने फैंस को बड़ा झटका दे दिया है और अब वे अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आने वाले हैं। 38 वर्षीय खिलाड़ी ने अब इस खेल से रिटायरमेंट लेने का फैसला कर लिया है और इसी साल अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

नडाल की गिनती दुनिया के महानतम टेनिस खिलाड़ियों में होती है क्योंकि वे सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं। हालांकि, उनके फैंस की यह चाहत होगी कि वे कुछ और वर्षों तक इस खेल को जारी रखते लेकिन राफेल ने ऐसा नहीं करने का विचार किया है। अब वे टेनिस खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

Rafael Nadal Announced Retirement

22 बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल ने अब टेनिस को अलविदा कह दिया है और वे इसी साल नवंबर में डेविस कप में आखिरी बार खेलते हुए दिखाई देंगे। इस दिग्गज खिलाड़ी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। वे पिछले कुछ समय से चोट की वजह से जूझ रहे थे और इसी वजह से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है।

नडाल संन्यास लेते समय भावुक भी दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि "मैंने जो कुछ हासिल किया है और अनुभव किया है वो किसी सपने के सच होने जैसा है। मैंने हमेशा ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया लेकिन पिछले दो सालों से मैं ऐसा नहीं कर सका। मुझे लगता है कि पिछले दो सालों में मैं खुलकर नहीं खेल सका और ऐसे में मुझे ऐसा फैसला लेना पड़ा है।"

नडाल को माना जाता है क्ले कोर्ट यानी लाल बजरी का बादशाह 

स्पेनिश खिलाड़ी को क्ले कोर्ट यानी लाल बजरी का बादशाह माना जाता है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि वे फ्रेंच ओपन का टाइटल 14 बार जीते हैं, जो कि किसी भी मेंस प्लेयर के लिए सबसे अधिक है। बता दें कि फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट यानी लाल बजरी से बने कोर्ट पर खेला जाता है और उन्होंने इसे सबसे अधिक बार जीता है। ऐसे में उन्हें इस नाम से जाना जाता है।

नडाल सबसे अधिक बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी 

इस टेनिस दिग्गज ने अपने करियर में बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कुल 22 बार ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं, जो ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। राफेल से आगे इस लिस्ट में नोवाक जोकोविच हैं, जिन्होंने 24 बार यह कारनामा किया है।

READ MORE HERE :

पाकिस्तान में पहला शतक लगाकर Joe Root ने गावस्कर और लारा को भी पछाड़ा, लिस्ट में सचिन सबसे आगे

Joe Root ने रचा इतिहास, कुक को पछाड़कर बतौर इंग्लिश प्लेयर किया ये करनामा! लिस्ट में सचिन का नाम सबसे ऊपर

Rohit Sharma ने जीता तमाम भारतीयों का दिल, बीजी सड़क पड़ कार रोक कर, इस क्यूट लड़की को किया बर्थडे विश

International Masters League All Updates: सचिन तेंदुलकर करेंगे भारत की कप्तानी, कब और कहाँ देखें मैच? जानिए लीग से जुड़ी पूरी डीटैल

Latest Stories