7 Jul, 2024
BY: दीपक कुमारजहां अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 46 गेंदों में सेंचुरी ठोक दिया है. बता दें, इसी सीरीज के पहले मैच में उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जहां वह शून्य पर आउट हो गए थे.
बता दें, अभिषेक शर्मा ने 14वें ओवर में लगातार तीन छक्कों के साथ शतक पूरा किया और इसी ओवर की आखिरी बॉल पर आउट भी हो गए.
अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों की अपनी 100 रनों की पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए. खास बात ये है कि फिफ्टी से शतक तक पहुंचने में उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों का सामना किया.
ऐसे में अभिषेक शर्मा जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे के फील्डर्स ने जीवनदान भी दिया. बता दें, जब उन्हें जीवनदान मिला तो वह 23 गेंद पर 27 रन बनाकर खेल रहे थे.
अभिषेक शर्मा की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 234 रन बनाए.
अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी की. दोनों ने 76 बॉल पर 137 रनों की साझेदारी की.
Thanks For Reading!