19 Mar, 2025
BY: सरवर रज़ा अंसारीAI Image
एंड्रयू ब्राउनली ने 10 मार्च 2025 को कोस्टा रिका के खिलाफ फॉकलैंड आइसलैंड्स की ओर से अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला
Andrew Brownlee
ब्राउनली अब पुरुषों के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं
Andrew Brownlee
उन्होंने तुर्की के उस्मान गॉकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में 59 साल की उम्र में रोमानिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था
AI Image
एंड्रयू ब्राउनली ने अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल छह रन बनाए हैं
AI Image
इन छह रनों में से दो पारियों में वह नाबाद रहे
AI Image
गेंदबाजी में एंड्रयू ब्राउनली ने सिर्फ एक ओवर फेंका लेकिन अब तक कोई विकेट हासिल नहीं किया
AI Image
एंड्रयू ब्राउनली का डेब्यू क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया और कई लोगों के लिए प्रेरणा बना
AI Image
ब्राउनली उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने उम्रदराज होने के बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट खेला
AI Image
इस सूची में इंग्लैंड के जेम्स साउथर, पाकिस्तान के मीरान बख्श और भारत के रुस्तमजी जमशेदजी जैसे दिग्गज भी शामिल हैं
AI Image
Thanks For Reading!