12 Sep, 2024

BY: Deepak Kumar

पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया, देखें मैच समरी!

सीरीज में 1-0 की बढ़त

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिालफ इस टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान फिलिप साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कहर

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली। उन्होंने महज 23 गेंदों पर चार छक्के और आठ चौकों की मदद से 59 रन बनाए। जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने 41 रन (26 गेंद) और जॉश इंग्लिश ने 37 रन (27 गेंद) बनाए।

इंग्लैंड की गेंदबाजी

इंग्लैंड की ओर से स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। जबकि जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने एक विकेट चटकाए।

इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवरों में 180 रन बनाने थे। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 19.2 ओवर में महज 151 रन बनाकर सिमट गई।

गेंदबाजी में भी छाई ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट झटके।

दूसरी टी20

बताते चलें कि सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को कार्डिफ के सोफिया गार्डन में रात 11 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले के जरिए इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ये मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी।

Thanks For Reading!

Next: आज से पाकिस्तान में होगा चैंपियंस वनडे कप का आगाज, देखें पूरा स्क्वॉड!

Read Next