8 May, 2024

BY: आकाश पांडे

BIG FIGHT IN DC VS RR GAME

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छीड़ गया है. 16वें ओवर की चौथी गेंद पर संजू ने लॉन्ग ऑन की तरफ तेज़ शॉट लगाया जो बिल्कुल बाउंड्री लाइन पर खड़े शे होप के हाथों में गई

शुरुआती विजुअल में ऐसा लगा कि होप के पैर पीछे बाउंड्री रोप पर लगे स्कर्टींग्स से टकरा गई है. पर थर्ड अंपायर माइकल गॉफ के हिसाब से होप ने क्लीन कैच पकड़ी और फिर उन्होंने संजू को आउट करार दिया.

इस फैसले के बाद राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा समेत उनका पूरा डग आउट हैरान नजर आया. खुद संजू सैमसन भी इस फैसले से काफी नाखुश दिखे. Samson काफी देर तक ग्राउंड अंपायर से बहस करते रहे

कमेंटरी पर Navjot Singh Sidhu के मुताबिक भी Samson Not Out थे. अंपायर से वहां एक बड़ी गलती हुई.

सोशल मीडिया पर विवाद छीड़ गया है. कई लोग राजस्थान की हार का जिम्मेदार खराब अंपायरिंग को ठहरा रहे हैं. पिछले दो मुकाबलों से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कई ऐसे फैसले सुनाए गए जिसे देखकर यह लग रहा है कि उन्हें हराने की साजिश चल रही है.

यह पहली बार नहीं है जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोई फैसला सुनाया गया है इसके पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ Travis Head को रन आउट न देने का फैसला तो इससे भी शर्मनाक था.

SRH वाले मैच में भी ख़राब अंपायरिंग की कीमत RR को चुकानी पड़ी. आखिर में जब हार का अन्तर केवल 1 रन रह गया तो एकबार फिर आईपीएल 2024 में खराब अंपायरिंग ट्रेंड में आ गया था.

Thanks For Reading!

Next: KL RAHUL FLOP SHOW, LAST SEASON FOR LSG?

Read Next