29 Jun, 2024
BY: दीपक कुमार“तो, यह फिर से आपके सामने जो कुछ भी है उसे अपनाना और पिच और खेल को खेलना है जो आपके सामने है.” (एडन मार्करम, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान)
“हम गेंद से हमेशा विकेट लेने के तरीके खोजने की कोशिश करेंगे.” (एडन मार्करम, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान)
“साथ ही बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से ऐसे स्कोर तक पहुंचने का प्रयास करेंगे, जिसे हम डिफेंड कर सके.” (एडन मार्करम, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान)
“सच बताऊं, तो मैं परिस्थितियों पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दे रहा हूं. क्योंकि दोनों टीमों को एक ही विकेट पर खेलना होगा.” (एडन मार्करम, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान)
“लेकिन यदि आप कुछ योजनाएं विकसित कर सकते हैं और उस दिन कुछ योजनाएं बना सकते हैं जो आपको जीतने का अच्छा मौका दे सकती है, तो उम्मीद है कि यह उस तरह से काम करेगा” (एडन मार्करम, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान)
“इंडिया महान टीम है. दक्षिण अफ्रीका बीत कुछ सालों से सही दिशा में प्रगति कर रही है. यह हमारे लिए बड़ा मौका है. नजीता चाहे जो भी हो, हमें बाहर जाकर टीम के लिए मैच जीतने की भूख है.” (एडन मार्करम, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान)
“हमारे पास यकीन है कि हम मैच में किसी भी स्थिति से जीत हासिल कर सकते हैं. एक टीम के रूप में हम यहां कई सालों से एक व्हाइट बॉल स्क्वॉड के रूप में हैं. लड़के आखिरकार टीम में अपना रोल समझ रहे हैं.” (एडन मार्करम, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान)
Aiden Markram STATEMENT
Thanks For Reading!