3 Jul, 2024

BY: दीपक कुमार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल हुआ तैयार

बनाए गए दो ग्रुप

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं. इसमें ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम होगी.

PCB का फैसला

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत और पाक मैच की तारीख और जगह तय कर दी है.

भारत बनाम पाकिस्तान

रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मैच 1 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को लेकर PCB ने खास तैयारी की है.

BCCI ने दी प्रतिक्रिया

हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसको लेकर अभी तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.

भारत सरकार लेगी फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं ये फैसला भारत सरकार ही लेगी. बता दें, ICC अपनी ओर से किसी भी बोर्ड को अपनी सरकारी नीति के खिलाफ जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है.

लाहौर में खेलेगी टीम इंडिया

रिपोर्ट के मुताबिक, PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ICC को 15 मैचों का शेड्यूल दिया है. जिसमें टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में आयोजित किए जाएंगे. ऐसे में यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे.

कराची में होगा ओपनिंग मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच कराची में आयोजित हो सकताG है. इसके साथ ही सेमीफाइनल मैच भी हो सकता है. एक सेमीफाइनल मैच रावलपिंडी में खेला जा सकता है. जबकि फाइनल मैच लाहौर में आयोजित हो सकता है.

Thanks For Reading!

Next: टी20 रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर बने हार्दिक पांड्या

Read Next