9 Jul, 2024

BY: दीपक कुमार

विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड

ऐसे में इस सीरीज का पहला मुकाबला कल (10 जुलाई) से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

एंडरसन का आखिरी मैच

बता दें, दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल करियर का भी ये आखिरी टेस्ट मैच होगा. उन्होंने इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था.

प्लेइंग 11 का ऐलान

वहीं इंग्लैंड ने भी लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने 2 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया है.

इन्हें मिला मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में गस एटिंकसन और जेमी स्मिथ को शामिल किया है जो पहली बार टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे.

गस एटिंकसन

गस एटिंकसन को लेकर बात की जाए तो उन्हें इस साल की शुरुआत में भारत के दौरे पर भी इंग्लैंड की स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था.

जेमी स्मिथ

वहीं 23 साल के स्मिथ विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में जैक क्राउली, बेन ड्यूकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटिंकसन, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन हैं.

Thanks For Reading!

Next: भारतीय टीम ने जीता टॉस, अफ्रीका करेगी पहले बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग 11

Read Next