25 Aug, 2024
BY: दीपक कुमारबता दें, दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का आयोजन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में किया गया था, जहां मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने इस मुकाबले को जीत लिया.
मेजबान इंग्लैंड ने बड़ी ही आसानी से पहले मुकाबले में जीत दर्ज की। इंग्लिश टीम पूरे मुकाबले में श्रीलंका पर हावी दिखाई दी। इंग्लैंड के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने घरेलू कंडीशन का बखूबी फायदा उठाया और मेहमान श्रीलंका को हरा दिया।
आपको बता दें, इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था। जिसके बाद श्रीलंका को इंग्लिश गेंदबाजों ने 236 रनों पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर और क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके।
फिर पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड ने 358 रन बोर्ड पर लगाए और 122 रनों की बढ़त हासिल की। इस दौरान इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने 111 रन स्कोर किए। वहीं श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
इसके बाद श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 326 रन बोर्ड पर लगाए और इंग्लैंड के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में कमिंडु मेंडिस ने 113 रन स्कोर किए। वहीं इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और मैथ्यू पॉट्स ने 3-3 विकेट चटकाए।
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। इस दौरान इंग्लिश टीम के लिए जो रूट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 2 चौकों की मदद से 62 रन स्कोर किए। वहीं श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या ने 2-2 विकेट चटकाए।
बताते चलें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ को 111 रनों की पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
Thanks For Reading!