25 Mar, 2025
BY: सरवर रज़ा अंसारीIPL Trophy
यह पहल पहली बार आईपीएल 2023 प्लेऑफ मुकाबलों में देखी गई थी, जिसने फैंस के बीच जिज्ञासा बढ़ा दी थी
IPL Trophy
इसके बाद इसे वीमेंस प्रीमियर लीग और आईपीएल 2024 में भी अपनाया गया
WPL Trophy
अब आईपीएल 2025 में पहली बार इसे पूरे लीग स्टेज में लागू किया गया है
IPL Trophy
इस पहल के तहत, बीसीसीआई और टाटा ग्रुप की साझेदारी में हर डॉट बॉल के लिए 500 पेड़ लगाए जाते हैं
IPL Trophy
आईपीएल 2024 के क्वालिफायर-1 में कुल 84 डॉट बॉल फेंकी गईं, जिससे 42,000 पेड़ लगाए गए
Roger Binny and Adrian Terron
बीसीसीआई ने दिसंबर 2024 में घोषणा की कि "ग्रीन इनिशिएटिव" के तहत 4 लाखवां पेड़ लगाया गया है
Roger Binny and Adrian Terron
यह ऐतिहासिक पेड़ बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लगाया गया
Roger Binny and Adrian Terron
आईपीएल 2025 के चौथे यानी दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच तक कुल 312 डॉट बॉल फेंकी जा चुकी हैं
IPL Trophy
इसका मतलब है कि अभी तक इस पहल के तहत 1,56,000 नए पेड़ लगाए जा चुके हैं
IPL Trophy
Thanks For Reading!