9 Jul, 2024
BY: दीपक कुमारबता दें, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे. वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे.
दरअसल, द्रविड़ का कार्यकाल टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनते ही समाप्त हो गया था. जिसके कारण हेड कोच का पद खाली था.
जय शाह ने गंभीर के नाम का ऐलान करते हुए कहा- “मैं गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं. मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं.”
आपको बता दें कि गंभीर तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के हेड कोच होंगे. उनका कार्यकाल जुलाई 2024 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2027 तक का होगा.
यानी उनकी कोचिंग में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 और 2027, टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलेगी.
गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपरजाएंट्स के साथ बेहतरीन रणनीतिकार के रूप में उभरे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैंपियन बनाया है.
साथ ही दो सत्र (2022, 2023) में वह लखनऊ को प्लेऑफ तक ले गए हैं. और 2024 में बतौर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर रहते हुए उन्हें चैंपियन बनाया.
Thanks For Reading!