3 Sep, 2024
BY: दीपक कुमारICC ने फाइनल मैच की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि तीसरे संस्करण का फाइनल 11 जून, 2025 से खेला जाएगा। जो इंग्लैंड के प्रतिष्ठित क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
यह हाई प्रोफाइल मुकाबला 11 से 15 जून तक खेला जाएगा और 16 जून को इसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है।
ICC के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि, “ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल क्रिकेट कैलेंडर में सबसे प्रतीक्षित आयोजनों में से एक बन गया है और हमें 2025 संस्करण की तारीखों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”
आपको बता दें कि अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो सीजन हो चुके हैं। पहले सीजन में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को फाइनल में हराया था, जबकि दूसरे सीजन में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को फाइनल में हराया था।
हालांकि, यह लॉर्ड्स के लिए WTC फाइनल की मेजबानी करने का पहला अवसर होगा. इससे पहले केंसिंग्टन ओवल ने 2021 और 2023 में WTC संस्करणों के फाइनल की मेजबानी की थी।
बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम पहले नंबर पर है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर काबिज है।
ऐसे में फाइनल मुकाबला शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा। हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया स्टैंडिंग में शीर्ष दो स्थानों पर हैं, फिर भी टीमों के लिए बहुत सारे अंक उपलब्ध हैं।
Thanks For Reading!