7 Jul, 2024

BY: दीपक कुमार

दूसरे टी20 में भारत ने जिम्बाब्वे को रौंदा

सीरीज बराबर

बता दें, टीम इंडिया ने इस जीत के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.

भारत की शानदार बल्लेबाजी

आपको बता दें, भारत ने 20 ओवर में कुल 234 रन बनाए थे. भारत ने अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह के दम पर हरारे वेन्यू पर सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

तूफानी बल्लेबाजी

तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों में शानदार शतक जड़ा. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 77 रनों की पारी खेली. वहीं, रिंकू सिंह ने 22 गेंदों में 48 रन ठोके.

ऑलआउट हुई जिम्बाब्वे

वहीं, टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर में मात्र 134 रनों पर ढेर हो गई.

भारतीय गेंदबाजी

भारत की ओर से मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि रवि बिश्नोई ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिए.

पहली जीत

आपको बता दें, शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की यह पहली जीत है. जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

तीसरा मैच

अब भारतीय टीम 10 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भिड़ेगी.

Thanks For Reading!

Next: ये हैं टी20 में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज!

Read Next