26 Apr, 2024
BY: लक्षित मेहंदीहिरत्ताइस महीने के अंत तक BCCI को SQUAD का ऐलान करना है| आईपीएल की परफॉर्मेंस को देखते हुए यह लगभग तय हो चुका है कि कौन भारत के लिए विकेट कीपिंग इस टूर्नामेंट में करेगा।
राहुल ने अभी तक आठ पारियों में कुल 302 रन बनाए हैं। जिसमें 37 का एवरेज और 140 का स्ट्राइक रेट है। आठ पारियों में राहुल ने दो बार अर्थशतक जड़ा है।
पंत के बल्ले से नौ पारियों में 342 रन आए हैं। जहां ऋषभ ने 48 के औसत और 160 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वही नौ पारियों में तीन बार पंत ने अर्धशतक भी लगाया है।
संजू का बल्ला इस बार आईपीएल में हल्ला बोल रहा है। जहां संजू ने 8 पारियों में 62 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट के साथ 314 रन बनाए हैं।
सात पारियों में 62 के औसत के साथ 251 रन बनाकर दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन इस बार शायद ही बीसीसीआई के चयनकरता दिनेश को मौका देने में इच्छुक हैं।
अगर औसत और स्ट्राइक रेट को मध्य नजर रखा जाए, तो पंत और सैमसन को केएल राहुल से आगे जगह मिलनी चाहिए।
सूत्रों के हवाले से यह माना जा रहा है कि 28 या 29 अप्रैल तक बीसीसीआई भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान कर सकती है।
Thanks For Reading!