9 Jul, 2024
BY: दीपक कुमारबता दें, भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया और टी20 सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली.
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 17.1 ओवर में 84 रन पर ही सिमट गई थी.
जिसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 10.5 ओवर में इसे हासिल कर लिया.
इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 25 गेंदों पर नाबाद 27 रन और स्मृति मंधाना ने 40 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए.
वहीं, भारत की ओर से ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ने 3.1 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्चे और 4 विकेट हासिल किए. जबकि राधा यादव ने 3 विकेट लिए.
बता दें, साउथ अफ्रीकी टीम वनडे, टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए भारत आई थी लेकिन तीनों फॉर्मेट में उसे सिर्फ एक ही जीत मिली.
बता दें, इस सीरीज से पहले टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 3-0 से साउथ अफ्रीका का सफाया किया था. जिसके बाद एकमात्र टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम ने जीत अपने नाम की थी.
Thanks For Reading!