30 Mar, 2025
BY: प्रियंशु कुमारRR vs CSK
ये मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा।
RR vs CSK
चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 1 मुकाबला जीता है और एक मैच गंवाया है।
RR vs CSK
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत निराशाजनक हुई है और उसने दोनों मुकाबले गवाए हैं।
RR vs CSK
दोनों ही टीम इस मुकाबले को जीत कर अहम 2 अंक अर्जित करने का प्रयास करेंगी।
RR vs CSK
चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले में बिना बदलाव के मैदान में उतर सकती है।
RR vs CSK
संजू सैमसन इस मुकाबले से भी विकेटकीपिंग से दूर रहेंगे और रियान पराग ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।
RR vs CSK
पिच पर स्पिनर और तेज़ गेंदबाजों, दोनों को ही मदद मिलती है।
RR vs CSK
टॉस जीत कर कप्तान इस मैदान पर पहले गेंदबाज़ी कर सकते हैं।
RR vs CSK
इस मैदान का औसत स्कोर 171 रन है और लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है।
RR vs CSK
Thanks For Reading!