19 Jul, 2024
BY: दीपक कुमारईशान ने बर्थडे की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से की. उन्होंने इस खास अवसर पर भगवान को याद किया और पूजा करने के लिए मंदिर पहुंच गए.
आपको बता दें, ईशान किशन शिरडी स्थित समाधि मंदिर में गए और भगवान से प्रार्थना की.
सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर ईशान ने फैंस का दिल जीत लिया है. पोस्ट किये गए फोटो में उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा- ‘श्रद्धा और सबुरी’.
मालूम हो कि ईशान किशन के पास इस समय BCCI का कॉन्ट्रेक्ट नहीं है और वह टीम से बाहर हैं. उनको इस साल ही बोर्ड ने कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था.
ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2021 में डेब्यू किया था. बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला था.
ईशान किशन के अब तक के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं.
इस दौरान ईशान ने 32 टी20 इंटरनेशनल में 796 रन बनाए हैं. वहीं 27 वनडे में उन्होंने 933 रन बनाए हैं. जबकि 2 टेस्ट मैचों में उन्होंने 78 रन बनाए हैं.
Thanks For Reading!