10 Jul, 2024
BY: दीपक कुमारएंडरसन ने अपने 20 साल लंबे करियर में गेंदबाजी के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और अंतिम मुकाबले में भी उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है.
आपको बता दें, एंडरसन ने अभी तक 700 टेस्ट विकेट लिए हैं. वे दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 700 विकेटों का आंकड़ा छुआ है.
वहीं, सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में भी एंडरसन तीसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे केवल शेन वार्न (708 विकेट) और मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) हैं.
ऐसे में एंडरसन अगर अपने अंतिम टेस्ट मैच में 9 विकेट ले लेते हैं तो वे न केवल वार्न का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, बल्कि दुनिया में दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे.
बता दें, एंडरसन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर ही टेस्ट डेब्यू किया था.
एंडरसन ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी20 के साथ 187 टेस्ट मैच खेले हैं.
एंडरसन ने वनडे में 269 और टी20 में 18 विकेट लिए हैं. बता दें, उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2015 और आखिरी टी20 मैच साल 2009 में खेला था.
Thanks For Reading!