4 May, 2024
BY: आकाश पांडेICC ने टी20 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करने वाले अंपायरों की लिस्ट जारी कर दी है. आईसीसी टूर्नामेंट्स में अंपायरों का चयन आईसीसी की पैनल करती है.
ICC की एलिट पैनल में शामिल भारतीय अंपायर नितिन मेनन भी वर्ल्ड कप में करेंगे अंपायरिंग. जयरमन मदनगोपाल के रूप में दूसरा भारतीय नाम भी है इस सूचि में मौजूद
टीम इंडिया के लिए पनौती साबित हुए अंपायर रिचर्ड केटलबोरो भी होंगे अंपायरिंग पैनल का हिस्सा.
इस फेहरिस्त में रिचर्ड कैटलब्रॉ के अलावा क्रिस ब्रॉउन और कुमार धर्मसेना जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.
T20 World Cup में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है.
Read More Here
Thanks For Reading!