12 Aug, 2024
BY: Deepak Kumarबता दें, पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार रविवार देर रात साढ़े 12 बजे और स्थानीय समयानुसार रात 9:30 बजे शुरू हुई, जो कि लगभग तीन घंटे तक चली.
क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान पांच बार की ग्रैमी विजेता और ‘HER’ के नाम से मशहूर गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन 2028 में लॉस एंजेलिस ओलंपिक के लिए ‘हैंडओवर’ के अंतर्गत स्टेड डि फ्रांस में अमेरिका का राष्ट्रगान गाया.
पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में टॉम क्रूज ने अपने स्टंट के साथ एंट्री ली. टॉम क्रूज को ओलंपिक फ्लैग लेकर अमेरिका जाते हुए दिखाया गया.
आपको बता दें, लॉस एंजेलिस 1984 और 1932 के बाद 2028 में तीसरी दफा ओलंपिक की मेजबानी करेगा. साथ ही यह शहर पहली बार पैरालंपिक की मेजबानी भी करेगा.
स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में हुए क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर और पीआर श्रीजेश भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे.
पेरिस ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय दल एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज के साथ 71वें स्थान पर रहा.
पेरिस में स्टेड डी फ्रांस में सितारों से सजे क्लोजिंग सेरेमनी में ओलंपिक की मशाल बुझा दी गई और इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त हुआ.
Thanks For Reading!