27 Apr, 2024
BY: हिमांशु श्रीवास्तवपंजाब ने बीती शाम को T20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी रन चेस को अंजाम दिया। 19 ओवर से पहले 263 रन बना दिए।
जिंबॉब्वे के स्टार ऑल राउंडर सिकंदर राजा ने मुकाबला जीतने के बाद आईपीएल छोड़ वापस जिंबॉब्वे के लिए बांग्लादेश के विरोध T20 श्रृंखला खेलने का फैसला किया है।
इस सीजन में राजा को पंजाब के लिए केवल दो मुकाबले खेलने को मिले। बल्ले से दो मुकाबले में कुल 43 रन बनाएं। गेंदबाजी में उनसे केवल दो ओवर करवाए जहां कोई विकेट नहीं मिली।
जिंबॉब्वे और बांग्लादेश के बीच श्रृंखला 12 मई तक है। इसके बाद इस श्रृंखला में खेल रहे खिलाड़ी वापस आईपीएल आ सकते हैं। मुस्तफिजुर रहमान भी इस श्रृंखला के लिए चेन्नई से छुट्टी लेंगे।
उसे श्रृंखला के दौरान पंजाब को तीन मुकाबले खेलने हैं। जहां दो मुकाबले चेन्नई और एक मुकाबला बेंगलुरु के सामने हैं।
Thanks For Reading!