4 Jul, 2024
BY: दीपक कुमारबता दें, पीएम मोदी ने टीम इंडिया के साथ इस खास मुलाकात की तस्वीर भी साझा की है.
पीएम मोदी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “हमारे चैंपियंस के साथ एक बेहतरीन मुलाकात! 7, लोक कल्याण मार्ग में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की.”
वहीं, BCCI सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने पीएम मोदी को 'नमो 1' जर्सी भेंट की.
आपको बता दें कि दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने के बाद सभी खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं.
दरअसल, मुंबई में आज शाम 5 बजे से रोड शो होगा, जिसके लिए BCCI ने पूरी तैयारी कर ली है.
इसके बाद मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में टीम इस जीत का जश्न मनाएगी और फिर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
बता दें, वानखेड़े स्टेडियम में BCCI सचिव जय शाह टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित करेगी.
Thanks For Reading!