9 Jul, 2024
BY: दीपक कुमारइन दोनों ही खिलाड़ियों के नामों का ऐलान भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने किया है.
पीटी ऊषा ने कहा, ‘‘मैं अपने दल की अगुआई के लिए ओलंपिक पदक विजेता को ढूंढ रही थी और मेरे युवा साथी मेरीकोम के उपयुक्त विकल्प हैं. मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के लिए अच्छी तरह तैयार हैं.’’
दरअसल, आईओसी (अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति) ने 2020 में प्रोटोकॉल में बदलाव करके एक देश से एक महिला और एक पुरूष खिलाड़ी को संयुक्त रूप से ध्वजवाहक बनने की अनुमति दी थी.
बता दें, टोक्यो ओलंपिक में मैरीकोम और भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ध्वजवाहक थे.
पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होगी और 11 अगस्त तक इसका आयोजन किया जाएगा.
इस टूर्नामेंट में शूटर गगन नारंग को भारतीय दल के शेफ-डी-मिशन के रूप में एमसी मैरी कॉम की जगह चुना गया है.
बता दें, इस बार ओलंपिक में भारत 100 से अधिक खिलाड़ियों का दल भेजेगा. हालांकि टोक्यो 2020 में, भारत से 124 एथलीटों की टीम गई थी, जो अब तक का सबसे बड़ा भारतीय ओलंपिक दल था.
Thanks For Reading!