17 Sep, 2024
BY: Deepak Kumarअश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को चेन्नई के मायलापुर में हुआ था। अश्विन ने अभी तक भारत के लिए खेलते हुए काफी रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
बता दें कि अश्विन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 100 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
रिकॉर्ड्स के मुताबिक, अश्विन ने टेस्ट की 189 पारियों में 516 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वनडे की 114 पारियों में उन्होंने 156 और टी20 इंटरनेशनल की 65 पारियों में 72 विकेट अपने नाम किए हैं।
अश्विन ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने अब तक के टेस्ट करियर में 3000 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
अश्विन ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट चटकाए। इसके बाद वह सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
फिर आगे बढ़ते हुए अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट, 200 विकेट, 250 विकेट, 300 विकेट, 350 विकेट, 400 विकेट, 450 विकेट और 500 विकेट लिए।
अश्विन भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं। उनके आंकड़े इसकी साफ गवाही देते है। अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और मौजूदा समय में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप गेंदबाज हैं।
Thanks For Reading!