30 Jun, 2024
BY: दीपक कुमारआपको बता दें, पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम को पछाड़ते हुए रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं.
बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने 62 मैचों में कुल 50 मैच जीते हैं. बता दें, रोहित ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत 54 मैचों में 42 जीत के साथ की थी. लेकिन लगातार 8 जीत के साथ भारतीय कप्तान ने इस टूर्नामेंट में ही बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
बाबर आजम ने बतौर कप्तान 85 मैच खेले हैं जिसमें उनकी टीम 48 मैचों में विजयी रही है. बाबर की जीत का प्रतिशत लगभग 57% है जबकि रोहित शर्मा की जीत का प्रतिशत 80 के करीब है.
वहीं, अन्य सफलतम कप्तानों की बात करें तो युगांडा के ब्रायन मसाबा ने 60 टी20 मैचों में 44 जीत दर्ज की है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने 71 टी20 मैचों में 44 मैच जीते हैं.
अफगानिस्तान के असगर अफगान ने अपनी कप्तानी में टी20 इंटरनेशनल में 52 मैचों में 42 जीत दर्ज की है.
वहीं, भारत के लिजेंडरी कप्तान एमएस धोनी ने कुल 72 टी20 मैचों में 42 में जीत हासिल की है.
Rohit Sharma Most Wins as Captain in T20 Cricket History
Thanks For Reading!