6 Jul, 2024

BY: दीपक कुमार

WWE मनी इन द बैंक 2024 में वापसी कर सकते हैं रोमन रेंस

WWE में वापसी

जानकारी के मुताबिक, WWE में रोमन रेंस रेसलमेनिया के बाद से ही नजर नहीं आए हैं.

रोमन रेंस लेंगे बदला

लेकिन अब खबर है कि रोमन रेंस मनी इन द बैंक 2024 में दोबारा वापसी करेंगे, जहां वह द ब्लडलाइन के सदस्यों, विशेष रूप से सोलो सिकोआ का सामना करेंगे.

सोलो सिकोआ से होगा मुकाबला

दरअसल, उनके और सोलो सिकोआ के बीच कुछ अनसुलझे मुद्दे भी हैं, जिसके कारण रोमन रेंस मनी इन द बैंक 2024 में दिखाई दे सकते हैं.

WWE से बना ली थी दूरी

रोमन रेंस 2022 से पार्ट-टाइम WWE डील पर हैं और बहुत कम बार दिखाई दिए हैं.

कनाडा में होगा आयोजन

आपको बता दें कि मनी इन द बैंक 2024 का आयोजन कनाडा में होने वाला है.

मनी इन द बैंक 2024

बता दें, WWE के इस इवेंट में मेंस और विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच सबसे ज्यादा धमाल मचाएंगे, जिनके विजेता को क्रमशः मिस्टर और मिस मनी इन द बैंक की संज्ञा दी जाएगी.

टाइटल करेंगे डिफेंड

वहीं सैमी जेन, डेमियन प्रीस्ट अपनी-अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करते नजर आएंगे.

Thanks For Reading!

Next: विराट-रोहित को लेकर कप्तान गिल का बड़ा बयान

Read Next