9 Jul, 2024

BY: दीपक कुमार

सैमसन, जायसवाल और दुबे की टीम में हुई वापसी, जानिए संभावित प्लेइंग-XI

तीसरा टी20

आपको बता दें, 10 जुलाई को दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाना है.

प्लेइंग 11 का चयन

ऐसे में तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग 11 का चयन करना कप्तान शुभमन गिल और कोच वीवीएस लक्ष्मण के लिए आसान नहीं होने वाला है.

इन्हें मिलेगा मौका

गिल के साथ जायसवाल या फिर अभिषेक शर्मा कौन ओपनिंग करेगा इसके चयन के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है. वहीं दुबे को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. जबकि सैमसन का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलना भी तय माना जा रहा है.

संभावित प्लेइंग 11

अगर तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो इसमें शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे को शामिल किया जा सकता है.

सीरीज बराबर

फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया था. जबकि दूसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों के बड़े अंतर से हराया था.

बचे हुए तीन टी20 के लिए भारतीय स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे.

चौथा और पांचवां टी20

भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब चौथा टी20 मैच 13 जुलाई को और पांचवां व अंतिम टी20 मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी मैच हरारे स्पोर्टस क्लब में ही खेले जाएंगे.

Thanks For Reading!

Next: विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान

Read Next