8 Jul, 2024

BY: दीपक कुमार

श्रीलंका क्रिकेट टीम के हेड कोच बने सनथ जयसूर्या

सितंबर तक कार्यकाल

हालांकि जयसूर्या को अंतरिम रूप में ही हेड कोच बनाया गया है. वह सितंबर तक इस पद पर रहेंगे.

कब से संभालेंगे पद?

रिपोर्ट के अनुसार, जयसूर्या भारत के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू होने वाले 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज से पहले श्रीलंका के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे.

श्रीलंका की आगामी सीरीज

इसके अलावा श्रीलंका को अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड का दौरा करना है. वहां टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. ऐसे में इस सीरीज के लिए भी जयसूर्या श्रीलंका की जिम्मेदारी संभालेंगे.

जयसूर्या का टेस्ट करियर

वहीं, अगर जयसूर्या के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 1991 से 2007 के बीच श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट में 6973 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 31 अर्धशतक जड़े.

जयसूर्या का वनडे करियर

वहीं, जयसूर्या ने 445 ODI में 28 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 13,430 रन बनाए हैं.

हरफनमौला जयसूर्या

इसके अलावा जयसूर्या ने टेस्ट में 98 जबकि ODI में 323 विकेट भी चटकाए हैं.

क्रिस सिल्वरवुड ने दिया इस्तीफा

बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण श्रीलंका के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया था. जिसके बाद से हेड कोच का पद खाली था.

Thanks For Reading!

Next: बारिश में धुला भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का मैच

Read Next