13 Sep, 2024

BY: Deepak Kumar

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 आज, देखिए स्क्वाड!

अहम मुकाबला

बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 28 रन से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया दूसरा मुकाबला भी जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, जबकि इंग्लैड सीरीज बराबरी करने के लिए उतरेगी।

टाइमिंग व वेन्यू

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों टीमें तैयार हैं।

इंग्लैंड का स्क्वाड

स्क्वाड की बात करें तो इंग्लैंड की टीम में फिल साल्ट (कप्तान), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम करन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद, रीस टॉपली, ब्रायडन कार्स, डैन मूसली, जॉन टर्नर और जोश हल को शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

जबकि ऑस्ट्रेलिया की स्क्वॉड में ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, एडम जैम्पा, सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, जोश हेजलवुड, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी और कूपर कोनोली हैं।

हेड-टू-हेड मैच

अगर टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 मैच जबकि इंग्लैंड ने 11 मैच जीते हैं। वहीं, दो मैच बेनतीजा रहा है।

कहां देखें मैच?

भारत में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले का लुत्फ फैंस टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

इसके बाद वनडे सीरीज

बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की टी20 के बाद 5 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Thanks For Reading!

Next: मैकगर्क के बल्ले ने उगली आग, टी20 इंटरनेशनल में जड़ा पहला अर्धशतक!

Read Next