7 Jul, 2024
BY: दीपक कुमारइस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
भारत की प्लेइंग-11 की बात करें तो इसमें शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मुकेश कुमार शामिल हैं.
वहीं, जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11 में सिकंदर रजा (कप्तान), कैया इनोसेंट, डायोन मायर्स, वेस्ली माधेवेर, ब्रायन बेनेट, कैंपबेल जॉनाथन, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता और मुजारबानी ब्लेसिंग हैं.
बता दें, इस मैच से साई सुदर्शन भारत के लिए टी20 करियर का आगाज कर रहे हैं. उन्हें कप्तान शुभमन गिल ने डेब्यू कैप दी.
मालूम हो कि पिछले मुकाबले में अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था.
बता दें, टीम इंडिया को जिम्बाब्वे ने पहले मैच में 13 रनों से हराया था, जिसके कारण वह इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है.
हालांकि, जिम्बाब्वे में भारत का रिकॉर्ड बेहतरीन है. टीम इंडिया वहां अभी तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है.
Thanks For Reading!