24 Aug, 2024
BY: दीपक कुमारटॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन हैं। जबकि दूसरे स्थान पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काबिज हैं। वहीं तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः सईद अनवर, विव रिचर्ड और केन विलियम्सन हैं।
बता दें कि शिखर धवन ने आज (24 अगस्त) ही डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है।
‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन ने ICC वनडे टूर्नामेंट में 65.15 के औसत से 1238 रन बनाए हैं।
जबकि किंग कोहली ने ICC वनडे टूर्नामेंट में 64.55 के औसत से 2324 रन बनाए हैं।
वहीं पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज सईद अनवर ने ICC वनडे टूर्नामेंट में 1204 रन 63.36 के औसत से बनाए हैं।
बता दें, वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर विवयन रिचर्ड ने ICC वनडे टूर्नामेंट में 63.31 के औसत से 1013 रन बनाए हैं।
जबकि न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियम्सन ने ICC वनडे टूर्नामेंट में 1512 रन 63.00 के औसत से बनाए हैं.
Thanks For Reading!