24 Aug, 2024
BY: दीपक कुमारबता दें, शिखर धवन ने जब करियर शुरू किया था तो उनके पास ज्यादा संपत्ति नहीं थी लेकिन आज जब उन्होंने अपने करियर का अंत किया है तो वह करोड़ों के मालिक हैं।
शिखर धवन के पास कई प्रॉपर्टीज और लग्जरी गाड़ियां भी हैं। महंगी गाड़ियों के अलावा धवन महंगी घड़ियों के भी शौकिन हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी धवन की कुल नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये है। उनके पास दिल्ली में एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत तकरीबन 5 करोड़ रुपये बताई जाती है।
क्रिकेट से कमाई करने के अलावा धवन ब्रांड एंडोरसमेंट से भी जमकर पैसा कमाते हैं। उनके खुद के कुछ बिजनेस भी हैं। वह DaOne Group के मालिक हैं जिसने दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स नाम की टीम खरीदी है।
शिखर धवन लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास कई मशहूर ब्रांड्स की घड़ियां हैं. धवन के पास हीरों से जड़ी एक Audemars Piguet Royal Oak Offshore घड़ी है जिसकी कीमत 72 लाख रुपये है।
धवन के पास कई लग्जरी कारें हैं। उनके गैराज में ऑडी ए6, रेंज रोवर स्पोर्ट्स, बीएमडब्ल्यू एम8, बीएमडब्ल्यू 6 जीटी जैसी कारें हैं। इसके अलावा धवन के पास सुजुकी हायाबूसा बाइक भी है।
BCCI ने धवन को ग्रेड-ए कैटेगरी के खिलाड़ियों में शामिल किया था, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये की आय होती थी। धवन को भारत के लिए खेले हर एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मैच फीस मिलती रही है।
Thanks For Reading!