24 Aug, 2024
BY: दीपक कुमारबता दें, लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे शिखर धवन ने अचानक सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी।
धवन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए टूटे हुए दिल के साथ अपने शानदार करियर को अलविदा कहा। उन्होंने अपने गुरुओं, टीम के साथियों, चाहने वालों, दिल्ली और भारत के क्रिकेट बोर्ड को शुक्रिया कहते हुए रिटायरमेंट का ऐलान किया।
शिखर धवन ने कहा कि, “मेरे दिमाग में हमेशा एक ही लक्ष्य था कि मैं भारत के लिए खेलूं और मैंने इसे कई लोगों की बदौलत यह मुकाम हासिल किया। अब जब मैं अपने क्रिकेट के सफर को अलविदा कह रहा हूं तो मुझे इस बात का संतोष है कि मैंने अपने देश के लिए बहुत खेला।”
आपको बता दें कि धवन ने आखिरी बार 632 दिन पहले 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में इंटरनेशनल मैच खेला था।
शिखर धवन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 167 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच खेले हैं।
शिखर धवन ने वनडे में 6793 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं टी20 में 11 अर्द्धशतक के बदौलत 1759 रन बनाए हैं। जबकि टेस्ट मैचों में उन्होंने 2315 रन बनाए हैं।
लेकिन शिखर धवन अब कभी दोबारा भारतीय ब्लू जर्सी में नजर नहीं आएंगे। हालांकि वह IPL 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Thanks For Reading!