6 May, 2024
BY: आकाश पांडेबतौर सलामी बल्लेबाज Sunil Narine ने कोलकाता नाइट राइडर्स की किस्मत पलट दी है. उन्होंने एक ही सीजन में 400 से ऊपर रन और 10 से ऊपर विकेट लेकर KKR को टॉप पर पहुंचा दिया है.
अभी तक आईपीएल 2024 के सीजन में नरेन ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की है. उन्होने कई मुश्किल मुकाबलों में KKR के लिए मैच टर्न किया है.
Phil Salt के साथ मिलकर नरेन ने IPL 2024 में तबाही मचाई है. दोनों ने मिलकर आपस में 6 मुकाबलों में 50 या उससे ज्यादा की पार्टनरशिप निभाई है. LSG के खिलाफ सॉल्ट-नरेन की जोड़ी ने केवल 26 गेंदों में 61 रन जोड़ दिए.
गंभीर के तुरुप के इक्का ने 11 मैच में 42 की औसत और 183 की स्ट्राइक रेट से 464 रन बनाए हैं. वह ऑरेंज कैप की सूचि में तीसरे नंबर पर शामिल हैं.
सुनील नरेन का जादू आईपीएल 2024 में गेंद के साथ भी चला है. उन्होंने 11 मैच में 20 की औसत और 6.61 की किफायती इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट भी झटके हैं.
Read More Here
Thanks For Reading!