8 Sep, 2024
BY: दीपक कुमारखास बात ये है कि बिजनेस वर्ल्ड के इस इवेंट में सुशांत मेहता को ‘Best Indian Entrepreneurs & Founders 2024’ के अवॉर्ड से नवाजा गया, जिसमें अलग-अलग फील्ड से फाउंडर शामिल थे।
यह अवॉर्ड पाने के बाद सुशांत मेहता ने कहा कि, “सर्वश्रेष्ठ भारतीय उद्यमियों और संस्थापकों की 2024 की विशिष्ट सूची का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ये सम्मान सिर्फ मुझे नहीं मिला है, बल्कि ‘स्पोर्ट्स यारी’ के सभी साथियों को मिला है। सभी का धन्यवाद।”
आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस खास मौके पर सुशांत मेहता को सोशल मीडिया पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, “Congratulations Bhaiya!”
ऐसे में इस प्यारे कमेंट पर सुशांत मेहता ने भी उनका आभार जताया है और इसे ऐकनॉलेज करने के लिए दिल से शुक्रिया कहा है।
बता दें, सुशांत मेहता एक स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म चलाते हैं, जिसमें एक यूट्यूब चैनल और वेबसाइट शामिल है। इन दोनों ही प्लेटफार्म पर सारे स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरे और अपडेट कवर की जाती है।
इसके अलावा स्पोर्ट्स यारी के यूट्यूब चैनल पर हर स्पोर्ट्स से जुड़ी हुई अपडेट के साथ हर दिन लाइव शो भी चलाया जाता है। साथ ही इस यूट्यूब चैनल पर स्पोर्ट्स से जुड़ी शख्सियत के इंटरव्यू और पॉडकास्ट भी शामिल होते हैं।
बताते चले कि ‘स्पोर्ट्स यारी’ के यूट्यूब चैनल पर 9.65 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और ये चैनल काफी तेजी से ग्रो कर रहा है। इसके अलावा स्पोर्ट्स यारी के इंस्टाग्राम पेज पर 1 लाख 6 हजार फॉलोवर्स मौजूद है।
Thanks For Reading!