6 Aug, 2024
BY: दीपक कुमारबता दें, यह मुकाबला श्रीलंका से ज्यादा टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह श्रीलंका ने 1-0 से बढ़त बना ली है.
ऐसे में अब भारतीय टीम तीसरे वनडे मुकाबले को हर हाल में अपने नाम करने के लिए उतरेगी और सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी. तो आइए जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है?
बता दें, इस वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है. रोहित शर्मा और अक्षर पटेल को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाज बेरंग दिखें हैं. रोहित ने दोनों वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली है.
वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल इस सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी मुकाबला काफी अहम हो गया है. टीम इंडिया को सीरीज बचाना है तो आखिरी मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की स्थिति करो या मरो वाली है.
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया बदलाव के साथ उतरेगी. टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को शामिल किया जाएगा.
श्रीलंकन स्क्वॉड की बात करें तो इसमें चरित असालंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, जेफरी वेंडरसे, डुनिथ वेलालगे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज और असिथा फर्नांडो हैं.
Thanks For Reading!