22 Aug, 2024
BY: दीपक कुमारइस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तानी ओली पोप कर रहे हैं। वहीं श्रीलंका की कमान धनंजय डी सिल्वा को सौंपी गई हैं। इस मैच में श्रीलंका की तरफ से मिलन रथनायके ने डेब्यू किया है।
बता दें कि श्रीलंका की टीम पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ 74 ओवर में 236 रन बनाकर ढेर हो गई।
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 74 रन कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने बनाए। वहीं 72 रन की पारी मिलन रथनायके ने खेली।
आपको बता दें, 113 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका को 236 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहला पारी में 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। वहीं गस एटकिंसन को 2 विकेट मिले जबकि मार्क वुड को एक सफलता मिली।
यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। पिछले दिनों इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया था।
वहीं, श्रीलंका की बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ 2-0 से वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया था। दोनों टीमें जीत कर इस मुकाबले तक पहुंची हैं।
Thanks For Reading!